ब्रेकिंग:-नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की बडी कार्यवाही,1711 नशीले इंजेक्शन के साथ 02 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध उधम सिंह नगर  पुलिस की बडी कार्यवाही, 1711 नशीले इंजेक्शन के साथ 02 व्यक्तियों को गदरपुर क्षेत्र में उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक काशीपुर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी  बाजपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के निकट

पर्यवेक्षण में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को देर सायं अभियुक्त उपदेश सिंह पुत्र बृजलाल निवासी कुलवंत नगर थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर के कब्जे की स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK06AA 7991 में Buprinorphine के 13, Avil के 23 कुल 36 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध

थाना गदरपुर में बुधबार को एफआईआर नंबर 199/2022 धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त उपदेश सिंह उपरोक्त से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट की वृद्धि की गई तथा उक्त अभियोग में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आए अभियुक्त विजय पुत्र राजकुमार निवासी दुर्गा धाम कॉलोनी वार्ड नंबर 3 गदरपुर जिला उधम सिंह नगर के घर पर दी गई दबिश में अभियुक्त के कब्जे से  Buprinorphine 200, Diazepam.के 125 तथा Avil के 1350 कुल 1675 इंजेक्शन बरामद होने पर

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीणों का राशन अटका, जांच के दौरान डीलर और निरीक्षक के बीच हाथापाई

अभियुक्त विजय उपरोक्त को थाना गदरपुर में पंजीकृत एफ आई आर नंबर 199/2022 धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने के साथ साथ अभियुक्त विजय उपरोक्त के विरुद्ध एक अन्य अभियोग एफआईआर नंबर 200/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना गदरपुर में आज दिनांक 07.09.2022 को पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हिंसक हमला, इलाके में तनाव

चूंकि अभियुक्तगणो से नशे के लिये प्रयोग किये जाने वाले प्रतिबन्धित इंजेक्शन की भारी मात्रा बरामद हुई है, अतः उक्त दोनों अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला ऐच्छिक ब्यूरो ने 7 प्रकरणों की काउंसलिंग, 5 मामलों में मुकदमा दर्ज

1.नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण

1-उपदेश सिंह पुत्र बृजलाल निवासी कुलवंत नगर थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर
2-विजय पुत्र राजकुमार निवासी दुर्गा धाम कॉलोनी वार्ड नंबर 3 गदरपुर जिला उधम सिंह नगर

Ad_RCHMCT