BREAKING-रुद्रपुर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, 273 नशीले इंजेक्शन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-रुद्रपुर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता 273 नशीले इंजेक्शन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।।

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा ए0डी0टी0एफ0 टीम को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे।

क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन परवेज अली के निर्देशन में ए०डी०टी०एफ उधम सिंह नगर की टीम द्वारा शनिवार की रात्रि शिवनगर तिराहा ट्रा0 कैम्प के पास से सघन चैकिंग अभियान चलाकर दौराने चैकिंग

क्रमश: 1- राजकुमार गंगवार उर्फ पुत्र अशोक गंगवार निवासी शिवनगर थाना ट्रा०कैम्प 2- सुरेश सागर पुत्र राम सिंह निवासी वार्ड न0-8 शिवनगर ट्रा0कैम्प ऊ०सिंह नगर को नशे के अलग-अलग मार्का के नशीले इन्जेक्शन मय मो0सा0 प्लसर विना नम्बर के गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) हाजिरी लगाकर नदारद मिले प्रधानाध्यापक, निलंबित

बरामदा कुल 273 माल की कीमत करीब 50 हजार रुपये आकी गई है।अभियुक्त राजकुमार गंगवार उर्फ शेरा द्वारा पूछताछ में बताया कि उनके गिरोह का सरगना खेडा रुद्रपुर निवासी किशन गंगवार पुत्र सत्यप्रकाश गंगवार है जो बहेडी व वरेली क्षेत्र से रोडवेज की बसों की माध्यम से नशीली दवाईयां व नशीले इन्जेक्शन भेजता है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रुद्रपुर) प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा

और वह लोग लोकल में उक्त नशीले इन्जेक्शन और दवाईयों को 800/- रुपये प्रति सेट के हिसाब से बेचते हैं। किशन गंगवार पूर्व में माह जुलाई 2021 से थाना रुद्रपुर के एक अभियोग में फरार चल रहा था जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा कल शनिवार को (एस0ओ0जी) की मदद से उक्त किशन गंगवार को बरेली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना ट्रा० कैम्प में ए0डी0टी0एफ प्रभारी उ0नि0 कमाल हसन की ओर से FIR NO- /22 धारा- 8/21/60NDPS ACT पंजीकृत कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  

बरामद माल

1.Dizapam IP Injection-91

2.Buprinophine IP Injection-91

3.Pheniamine Maleate IP Injection-91

कुल 273 नशीले इन्जेकशन कीमत करीब 50 हजार रुपये।

पुलिस टीम SOG

1 परवेज अली क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन रुद्रपुर
2.उपनिरीक्षक कमाल हसन ADTF
3.उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी एस०ओ०जी०
4.कानि0 विनोद कन्याल
5.कानि0 जरनैल सिंह
6.कानि0 दीपक कठैत
7.म0का0 कंचन चौधरी
8.म0का0 अरुणा चन्दा

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali