BREAKING-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे रामनगर,भारत माता की जय के उदधोष से प्रारंभ किया सम्बोधन।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे रामनगर,भारत माता की जय के उदधोष से प्रारंभ किया सम्बोधन।।

रामनगर- चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी अपनी जनसभाएं करी तो आज जनसभा की आखिरी दिन रामपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक सभा विधायक प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के समर्थन में करी।

भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक ऐसा ताकतवर राष्ट्र बन कर उभरा है जिसकी हर बात को पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सड़क मार्ग बन्द होने की गलत रिपोर्टिंग करने पर एई पीडब्ल्यूडी को जिलाधिकारी की कड़ी फटकार

उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कहती है वो कर दिखाती है। फिर चाहे वो धारा 370 का मामला हो , नागरिकता कानून का मामला हो या फिर राम मंदिर निर्माण की बात हो।

उन्होंने कहा कि आज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के देशों में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इस सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता क्योकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना ही भाजपा की पहली प्रथमिकता है।

कांग्रेस के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि 100 में से 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं केवल 15 पैसे ही जरूरतमंद तक पहुंचते हैं, चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सिस्टम में ऐसा बदलाव किया कि आज 100 में से 100 पैसे जरूरतमंद लोगों की जेब में जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर 06 हज़ार से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही,326 वाहन सीज,550 DL निरस्तीकरण

विपक्ष के एक साल में 3 मुख्यमंत्री बदलने के बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा 3 बदले या 30,विकास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 1 लाख करोड़ का निवेश उत्तराखण्ड में हुआ है।

अब हर जिले में एक मंडिकल कॉलेज खोला जाने के साथ ही 500 करोड़ का एक सैटेलाईट सेंटर भी उधमसिंह नगर में खोला जायेगा। सचल हॉस्पिटल की व्यवस्था भी भाजपा के घोषणा पत्र में है ताकि दूर दराज के लोगों को इसका फायदा मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि उत्तराखण्ड के चारों धामों को ऑल वेदर रोड से जोड़ने के लिए 12000 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए है। ताकि चार धाम यात्रियों के साथ-साथ सेना के जवान भी सीमा तक आसानी से पहुंच सके।