BREAKING-लगातार मिल रही शिकायत पर काशीपुर पुलिस की नशेड़ियों पर बड़ी कार्यवाही,08 नशेड़ियों को नशे के सामान के साथ किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-लगातार मिल रही शिकायत पर काशीपुर पुलिस की नशेड़ियों पर बड़ी कार्यवाही,08 नशेड़ियों को नशे के सामान के साथ किया गिरफ्तार।।

काशीपुर-पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहं नगर महोदय के द्वारा जिला स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम इससे जुड़े लोगों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में काशीपुर पुलिस टीम द्वारा आचार संहिता के मददेनजर गुरुवार को चौकी प्रभारी कटोराताल उ0नि0 नवीन बुधानी द्वारा मय पुलिस टीम के द्वारा मोर्चरी काशीपुर से आगे खडहर के पास चरस बेच रहें एव पी रहे अभियुक्त गण 1- नूर मौहम्मद पुत्र अमीरदुल्ला निवासी विजयनगर नईबस्ती कटोराताल थाना काशीपुर

यह भी पढ़ें 👉  इटली में नौकरी दिलाने का झांसा, युवक से 11 लाख की ठगी, बेटा विदेश पहुंचा तो हुआ खेल!

2- कसिस खेड़ा पुत्र निरंजन सरकार निवासी पटेलनगर थाना काशीपुर 3-विशाल यादव पुत्र ज्ञान चन्द्र निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर 4- अंकित पाल पुत्र चन्द्रपाल निवासी वैशाली कालौनी थाना आईटीआई 5- हरशेन्दु शेखर पुत्र सुधाकर शर्मा निवासी आवास विकास थाना काशीपुर 6- नितिन पुष्पक पुत्र राजपाल पुष्पक निवासी कानूनगोयान थाना काशीपुर

7- नवीन कुमार पुत्र गणेश सैनी निवासी मौ० रजवाड़ा थाना काशीपुर 8-अदनान हुसैन पुत्र मौ० सददीक निवासी हजरतनगर कालीबस्ती बांसफौड़ान थाना काशीपुर को मय 124.36 ग्राम चरस व चरस पीने के उपकरणों व दो मोटर साईकिल स्पलेण्डर के साथ गिरफतार किया गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

उक्त स्थान पर नशेड़ियों द्वारा नशा करने तथा लोगों के साथ अभद्रता करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी । उ0नि0 श्री नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल की फर्द्ध बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 94 / 2022 धारा 8/20/27 / 29 एनडीपीएस एक्ट की अभियोग पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  आईएएस ललित मोहन रयाल ने थामा नैनीताल का नियंत्रण, तेजी से होगा कामकाज

बरामदा माल का विवरण

1-124.36 ग्राम अवैध चरस समस्त अभियुक्त गणों से
2- चरस पीने के उपकरण ( सिगरेट के पैकेट व बीड़ी के बंडल लाईटर आदि )
3- दो अदद मोटर साईकिल

पुलिस टीम का नाम

1- मनोज रतूडी प्रभारी निरीक्षक 2-व0उ0नि0 प्रदीप मिश्रा 3- उ0नि0 नवीन बुधानी 4- उ0नि0 धीरेन्द्र परिहार 5-का० प्रेम कनवाल 6–का० अमरजीत 7-का० सुरेन्द्र सिंह 8-म०का० सीता मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT