BREAKING-विदेश में नौकरी लगाने व बीजा बनाने के नाम पर लाखो की ठगी व धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति  पुलिस की गिरफ्त में।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-विदेश में नौकरी लगाने व बीजा बनाने के नाम पर लाखो की ठगी व धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति  पुलिस की गिरफ्त में।।

शुक्रवार को वादी मुकदमा रंजीत कौर पत्नी जसवीर सिंह निवासी रसोईयापुर था सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर के लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा

एफआईआर न०- 150/2022 धारा 420/406 भादवि बनाम 1 सुखबीर सिंह बेदी पुत्र महेंद्र सिंह बेदी निवासी पुरा मंडी बेदी मोहल्ला किच्छा उधम सिंह नगर तथा 2- राकेश ओझा पुत्र सीताराम ओझा निवासी 901 टावर न.। पारसनाथ पनोरमा ग्रेटर नोएडा पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा वादिनी रंजीत कौर उपरोक्त के बीजा बनाने व 02 साल का वर्कपरमिट बनाकर कनाडा भेजने के नाम पर अलग-अलग तिथियो पर कुल 28,75,000/- रुपये की धोखाधड़ी की गयी।

जिसमे से अभियुक्त राकेश ओझा उपरोक्त द्वारा 16,75000/- रुपये अपना बैंक खाते में ट्रांसफर करवाया बाकि 12,0000 लाख रुपया उपरोक्त दोनो अभियुक्तगण द्वारा नगद लिए गये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) शासन ने इन तीन अधिकारियों की समिति की गठित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद ऊधमसिंह नगर के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में व थानाध्यक्ष थाना नानकमत्ता के नेतृत्व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राकेश औझा उपरोक्त को चीकाघाट पुल से रसोईयापुर के पास को गिरफ्तार कर लिया। जिससे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश की चेतावनी ‌के बीच इस जिले के स्कूलों में भी छुट्टी के आदेश

गिरफ्तार अभियुक्त
1- राकेश ओझा पुत्र सीताराम ओझा निवासी 901 टावर न.1 पारसनाथ पनोरमा ग्रेटर नोएडा

बरामदा माल
1- 01 अदद मोबाईल

आपराधिक इतिहास

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का अलर्टः नैनीताल जिले के स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित

पंजीकृत अभियोगों के अतिरिक्त अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Ad_RCHMCT