BREAKING-चाकू छूरे से गोदकर हुई हत्या का उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा किया गया खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर थाना क्षेत्र में हुए मर्डर का उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा किया गया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार।

रविवार को नितिन पाल पुत्र नन्दराम पाल निवासी उस्मानगंज पतथपुरी थाना मिलकखानम जिला रामपुर उ0प्र0 के द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा मे मु० FIR NO- 152/2022 धारा 302 भादवि बनाम गौरव पाल आदि के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया।

कि वादी मुकदमा का भाई संजय पाल उम्र 26 वर्ष जो आहूजा धर्मशाला में एक विवाह समारोह मे अपने जीजा गुड्डू पाल व दो अन्य रिश्तेदार के साथ सम्मलित होने आये थे।

यह भी पढ़ें 👉  बाढ़ भी रोकी जाएगी, जंगल भी बचेंगे! सीएम धामी ने अफसरों को चेताया—कोई ढिलाई नहीं

कि तभी OLX CAR SALE के पास अभियुक्त गणो द्वारा वादी मुकदमे के भाई संजय पाल कि चाकू छूरे से गोद कर हत्या कर दी थी और बचाव करने मे वादी मुकदमा व उसका जीजा भी घायल हो गया था।

अभियुक्त गण संजय को मरा छोड़ कर फरार गये थे जिसकी मेडिसिटी हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व ही मृत्यु हो गयी थी, वादी मुकदमा व अभियुक्त गौरव का पुरानी रंजिश वर्चस्व की लड़ाई के चलते लगभग 07-08 वर्ष पूर्व गौरव के भाई को वादी मुकदमे के भाई विजय पाल ने हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बारामती में हवाई हादसा! डिप्टी CM अजित पवार का विमान क्रैश, 5 लोगों की मौत

जिसकी रंजिश गौरव अपने दिल मे लिये बैठा था और अपने मित्र विक्की पाल के साथ मिलकर संजय की हत्या की गयी है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरिक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊ०सि०नगर के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक महोदय नगर/ अपराध

रुद्रपुर क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक द्वारा 03 टीमों का गठन कर मुकदमे के नामजद अभियुक्त गण 1-गौरव पाल को हरिनगर तिराहे के समीप व बिक्की पाल को शिव नगर के समीप से आज सोमवार को अलग अलग समयो में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीणों का राशन अटका, जांच के दौरान डीलर और निरीक्षक के बीच हाथापाई

गिरफ्तारी टीम विक्रम राठौर प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर ,si सुरेन्द्र सिह,ssi सतीश चन्द्र कापडी,si अनिल जोशी,si महेश चन्द्र काण्डपाल,si अशोक काण्डपाल,का0 सुभाष प्रसाद ,म0का0 ममता आर्या,का0महेन्द्र कुमार,का अमित जोशी मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT