BREAKING-क्यों प्रधान संगठन ने बीडीसी का किया बहिष्कार,पढ़िये पूरी खबर।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-क्यों जिला प्रशासन की उपेक्षा के खिलाफ प्रधान संगठन ने किया बीडीसी का किया बहिष्कार,पढ़िये पूरी खबर।।

अल्मोड़ा जनपद में प्रधानों की उपेक्षा पढ़ें पूरी खबर।

नारेबाजी के साथ निकाला जुलूस

मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को एक घंटा बनाया बंधक

चौखुटिया( गणेश जोशी)- क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों के नहीं पहुंचने से गुस्साये ग्राम प्रधानों ने बैठक का बहिष्कार कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैठक में पहुंचे अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन को ब्लॉक मुख्यालय पर तालाबंदी कर एक घंटे तक बंधक बनाए रखा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार – 8 ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद

उपजिलाधिकारी से वार्ता के बाद ताले खोले कहा जब तक जिलाधिकारी सहित जिला स्तर के सक्षम अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचते क्षेत्र पंचायत बैठक में भाग नहीं लिया जायेगा, साथ ही ब्लॉक मुख्यालय से मुख्य मोटर मार्ग तक जुलूस निकाला तथा 15 मिनट का मौन रख विकासखंड के प्रधानों की हो रही अवहेलना के प्रति शोक जताया।

विकास खंड सभागार में जैसे ही बैठक शुरू हुई प्रधानों ने पूर्व बैठक पर रखे प्रस्ताव पर कार्यवाही नहीं होने तथा आश्वासन के बाद भी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सक्षम अधिकारियों के नहीं पहुंचते पर आक्रोश जताया प्रधान संगठन के अध्यक्ष पवन पांडे ने बैठक बहिष्कार का प्रस्ताव सदन में रखा सभी प्रधानों ने संगठित

यह भी पढ़ें 👉  जनसुनवाई में आयुक्त दीपक रावत ने सुनी जनता की पुकार, मौके पर दिए समाधान के निर्देश

आकर नारेबाजी के साथ प्रस्ताव का समर्थन कर सदन से वाक आउट के साथ भला कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर ताले जड़ दिए 1 घंटे तक प्रधानों व मौजूद उप जिलाधिकारी जय भजन पार्टी अपर जिलाधिकारी के बीच नोकझोंक चलती रही सहमति पर प्रधानों ने ताले खोल अधिकारी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसमः कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

कर्मचारियों को बंधन से मुक्त किया तथा ब्लॉक कार्यालय से मुख्य मोटर मार्ग तक सारे वाजे जलूस निकाला साथी ब्लॉक कार्यालय पर 15 मिनट का मौन रख जिला प्रशासन द्वारा लगातार विकासखंड लेकर की जा रही उपेक्षा के खिलाफ शोक जताया बहिष्कार में करीब 80 ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT