देहरादून-राज्य मे होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कर ली है और तो और भाजपा, आप,उत्तराखंड क्रांति दल,बसपा आदि ने अपनी कुछ प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है।
वहीं 13 जनवरी से उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रही कांग्रेस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। पिछले हफ्ते से प्रदेश नेतृत्व, स्क्रीनिंग कमेटी और सीईसी केवल मंथन ही कर रहे हैं।
गुरुवार को भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस में तेजी आई है। मालूम हो कि कांग्रेस में केवल 30 सीटों पर ही विवाद चल रहा था बताया जा रहा है जिसमेंं से अधिकांश सीटों पर सहमति बन चुकी है केवल पांच- सात सीटों पर अभी मंंथन जारी है।
गौरतलब है कि कांग्रेस की नजर बीजेपी पर टिकी थी और अब बीजेपी द्वारा लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस पर भी दबाव बढ़ गया है। बीजेपी की पहली सूची पर कांग्रेस की नजरें टिकी थीं और अब पार्टी जल्द से जल्द लिस्ट जारी करना चाहती है।
बता दें कि कि बीजेपी ने गुरुवार को 59 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और अपनी स्थिति साफ कर दी है हालांकि बीजेपी ने अभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है और बताया जा रहा है कि इन सीटों पर बाद में प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशियों पर स्थिति साफ करने के बाद कांग्रेस ने आज शुक्रवार को शाम चार बजे सीईसी की बैठक भी बुलाई है और कहा जा रहा है कि बैठक के बाद देर शाम तक प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जा सकती है।