BREAKING-डीएफओ की गाड़ी पर खनन माफियाओं के फिल्डरों का हमला,पुलिस को तहरीर दी,मुकदमा दर्ज।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-तराई पश्चिम वन विभाग के डीएफओ पर खनन माफियाओं ने हमला कर गाड़ी पर पथराव कर दिया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बलवंत सिंह शाही ने बताया कि गुरुवार की शाम 5 बजे वन सुरक्षा बल के साथ कालूसिद्ध व खड़न्जा खनन गेटों की गश्त पर थे। तभी उनके पीछे 20 से 30 मोटर साइकिल में फील्डर पीछा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

खड़जा गेट से वापस आने पर उन्होंने वाहन को रोका और पीछा कर रहे मोटर साइकिलों में से एक फील्डर की बाइक को वन सुरक्षा बल ने पकड़ लिया। बाइक सवार रिजवान निवासी पूछड़ी अभद्रता करने लगा। टीम ने उसे अपने सरकारी वाहन कैम्पर में बैठाकर कार्यालय को आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

रास्ते में कालूशिद्ध तिराहे के पास मुजीब भेड़ाजाल निवासी एवं पांच अन्य डीएफओ के वाहन को रोक कर रिजवान को छुड़ा ले गये। बाद में यही लोग शिवलालपुर चौराह में बाइक छुड़ाने आ गये । डीएफओ ने बताया कि उनके वाहन पर मुजीब ने पत्थर मार दिया।जिससे पीछे का शीशा टूट गया ।उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी एसएसपी को दी।

वही एसएसपी ने कोतवाल अरुण सैनी को मामले से कार्रवाई करने के निर्देश दिए कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि पुलिस ने दबिश देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है वहीं बीट वाचर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

Ad_RCHMCT