BREAKING-रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के जसपुर रेंज में कुएं में गिरा गुलदार,मचा हड़कंप।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कासमपुर गांव में एक गुलदार के कुए में गिरने से हड़कंप मचा गया। गुलदार को रेस्क्यू किए जाने को लेकर डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच रही है।

बता दें कि आज रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग को सूचना मिली कि काशीपुर रेंज के गांव कासमपुर में एक खेत के कुएं में गुलदार गिरा हुआ है गुलदार गिरने की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया वही रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह साही ने बताया कि हमारी टीम मौके पर है और रामनगर से में और डॉक्टरों की टीम गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

वहीं गुलदार की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया गुलदार को देखने के लिए भारी संख्या में क्षेत्रवासी वहां पर मौजूद है। प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत सिंह शाही ने बताया कि गुलदार को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

उसके बाद स्थिति को देखते हुए गुलदार को जंगल में छोड़ दिया जाएगा और अगर घायल हुआ तो उसको कुछ दिन उपचार के रेस्क्यू सेंटर में रखा जा सकता है।

Ad_RCHMCT