BREAKING-यहाँ पुलिस द्वारा अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए एक पोक लैण्ड मशीन और एक डंपर किया अभिग्रहित।।

ख़बर शेयर करें -

राज्य मे अवैध खनन पर पुलिस की कार्यवाही जारी है वहीं शनिवार को चौकी बन्नाखेड़ा पुलिस द्वारा अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए एक पोक लैण्ड मशीन और एक डंपर जिसके द्वारा अवैध रूप से ग्राम बै तखेड़ी में मिट्टी की खुदाई की जा रही थी औचक छापेमारी कर मौके पर उपरोक्त मशीन और वाहन को अभिग्रहित किया गया है और खनन संबंधित रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
पुलिस टीम (1) उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी बन्नाखेड़ा (2) कांस्टेबल कैलाश सिंह (3) कांस्टेबल खि म सिंह

Ad_RCHMCT