ब्रेकिंग-यहाँ विदेशी महिला भारी मात्रा मे चरस के साथ गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

एस0ओ0जी0 बागेश्वर व थाना कपकोट पुलिस की संयुक्त  टीम ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रही 01 विदेशी महिला को 1.040 किग्रा0 अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों एवं प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सजा सुनाई, स्कूल प्रशासन पर भी शिकंजा

उक्त क्रम में अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को थाना कपकोट पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम, महिला उप0नि0 खष्टी बिष्ट द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग व सुरागरसी/पतारसी के दौरान खाईबगड़ नया पुल तिराहे के पास संदिग्ध महिला निवासी- फ्रांस, हाल निवासी – हरी सिंह का मकान कालीमठ कसार देवी जनपद अल्मोड़ा से पूछताछ व चैक किये जाने पर उक्त महिला के कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

कुल बरामद 1.040 किलोग्राम अवैध चरस के साथ संयुक्त टीम द्वारा मौके से अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्ध थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 22/2022, धारा- 8/20, 60 एन0डी0पी0एस0एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

संयुक्त टीम का विवरणः-
1- महिला उप0नि0 खष्टी बिष्ट।
2- उप0नि0 विवेक चंद्र थाना कपकोट।                                                                                                                                                               3- उप0नि0 कुंदन रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0।
4- महिला आरक्षी शारदा गोस्वामी।
5- आरक्षी राजेंद्र प्रसाद।
6- आरक्षी राजेश भट्ट एस0ओ0जी0।
7- आरक्षी रमेश सिंह, एस0ओ0जी0।
8- आरक्षी संतोष सिंह एस0ओ0जी0।
9 – आरक्षी बसंत पंत एस0ओ0जी0।

Ad_RCHMCT