उत्तराखंड-(BREAKING)यहाँ एसओजी व प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की संयुक्त कार्यवाही मे पकड़ा सैक्स रैकेट,2 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

जनपद उधम सिंह नगर व नैनीताल के अलग-अलग कस्बों में स्कोर्ट सर्विस नाम से गूगल वेबसाइट में कॉल गर्ल नाम का एक रैकेट चल रहा था जो लोग वेबसाइट में दिये गये नम्बरों में सम्पर्क करने पर लोगों से गूगल पे फोन पे पेटीएम के माध्यम से पेमेन्ट लेकर देह व्यापार के लिए लडकियां उपलब्ध कराते थे। रुद्रपुर व उसके आस पास के स्थानों में इस स्कोर्ट सर्विस के नाम पर 03 नम्बर एक्टिव थे। जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-उ0सिं०नगर द्वारा एस0ओ0जी0 उ0सिंह नगर को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। तथा पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा ऐसे शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी एस०ओ०जी०3०सि०नगर व प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जय नगर थाना दिनेशपुर क्षेत्र में एक घर के पास छापेमारी की गयी जहाँ पर अनैतिक देह व्यापार करते हुए, मौके से अभियुक्त 1-दलीप शिकारी पुत्र निमई शिकारी नि० राधाकान्त पुर दिनेशपुर ऊधमसिंहनगर, 2-बलराम मंडल पुत्र मनोरंजन मंडल निवासी जेल कैम्प न0-4 शक्तिफार्म सितारगंज ऊधमसिंहनगर मय 04 अदद मोबाईल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी व एक अल्टो कार, एक अदद स्कूटी (एक्टिवा), एक एदद मोटरसाईकिल आपत्तिजनक सामाग्री कुल 570/-रुपये के गिरफ्तार किया गया जबकि गिरोह का सरगना सूरज विश्वास पुत्र शंकर विश्वास निवासी लक्खीपुर थाना दिनेशपुर मौके से भाग गया उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा मौके पर बरामदा एक नाबालिग युवती से भी अनैतिक कार्य करवाया जा रहा था उक्त युवती का मेडिकल परीक्षण कर उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में अभियुक्त बलराम मंडल द्वारा बताया गया कि हम पकड़े गये वाहनों की मदद से अनैतिक कार्यों को करने के लिए लङकियों को छोड़कर आते है और अनैतिक देह व्यापार से कमाये पैसे में 50% मेरा व 50% लङकियों को देते है। उक्त लोग गूगल में स्कार्ट सर्विस के नाम से अपनी वेबसाईड चलाते है तथा हमारे मोबाईल नम्बर बैंक से कनेक्ट है। दिलीप शिकारी को तनख्वा देते है तथा मौके से भागा सूरज विश्वास गिरोह का मुख्य सरगना है। अभियुक्त बलराम मण्डल के मोबाइल पर फोन पे व मोबाइल पे के माध्यम से पैसों का लेनदेन काफी मात्रा में किया गया है। उक्त अभियुक्तगण से सम्बन्धित अन्य गिरोह के व्यक्तियों की तलाश जारी है। उक्त सम्बन्ध में अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना दिनेशपुर में FIR NO-266/21 धारा 370/372/373 भादवि व 3/4/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।