द्वाराहाट पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 04 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
द्वाराहाट:-मंगलवार को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 04 व्यक्तियों को थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार करते हुए सरकारी अस्पताल मे डॉक्टरी मुआयना कराकर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार व्यतियों का नाम / पता
1- गिरधर सिंह निवासी द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा 2. हर्षित शाह निवासी द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा 3- जितेन्द्र शाह निवासी द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा 4- गोविन्द सिंह भनेसी निवासी द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा।