BREAKING-कालाढूंगी पुलिस ने लगभग 3,50000/-रू की 90 पेटी गुलाब मार्का देसी शराब के साथ रामनगर के व्यक्ति को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-कालाढूंगी पुलिस ने 3,50000/- रू की 90 पेटी गुलाब मार्का  देसी शराब  के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।।

SSP NAINITAL ने  टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2000/- रू0  नगद ईनाम देने की घोषणा की।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान एवं आगामी चुनाव के दृष्टिगत लगातार थानों /चौकी के बैरियरों पर चैकिंग के अंतर्गत नशे के सप्लायरों पर  कड़ी निगरानी किये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चैकिंग में पुलिस ने स्कूटी से बरामद की ढ़ाई किलो चरस, एक गिरफ्तार

शनिवार को हरबश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी , बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में राजवीर नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में संजय बृजवाल चौकी प्रभारी बैलपड़ाव के द्वारा मय पुलिस बल के चौकी बैलपड़ाव बैरियर पर चैकिंग के दौरान Pickup संख्या UK 19CA 0503 को रोककर चैक किया गया तो उक्त वाहन से 204 बोतल , 840 आधे , 1824 पव्वे देसी शराब कुल 90 पेटी अवैध देशी शराब गुलाब मार्का कीमत लगभग 350000 बरामद की गई।

चौकी प्रभारी बैलपड़ाव संजय बृजवाल द्वारा बताया कि पूछताछ पर विदित हुआ उक्त व्यक्ति भारी मात्रा में शराब को कोटाबाग ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में था जिसे चौकी बेलपड़ाव थाना कालाढूंगी पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-अनुशासनहीनता के चलते पुलिसकर्मी हुआ निलंबित,पढ़िये पूरा मामला

गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
अभियुक्त मोतियाज  पुत्र मुख्तयार निवासी शिवलालपुर रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आती : भट्ट 

पुलिस टीम-
1- श्री संजय बृजवाल चौकी प्रभारी बेल पड़ाव
2- SI विजय कुमार
3- कांस्टेबल रविन्द्र चीमा
4- कांस्टेबल गुरदीप
5- कांस्टेबल लेखराज
6- कांस्टेबल हरपाल
7- कांस्टेबल अमरेंद्र