ब्रेकिंग:-चोरी की 04 मोटरसाइकिल के साथ 01 मोटरसाइकिल चोर को काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

KASHIPUR NEWS

कोतवाली काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई मोटरसाइकिल चोरी मैं मुकदमा FIR N 42/2023 व 43/2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक

काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में अज्ञात मोटरसाइकिल चोरों एवं चोरी गई मोटरसाइकिल की तलाश हेतु चौकी प्रभारी कटोराताल SI नवीन बुधानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

उक्त टीम के द्वारा कड़ी सुरागरसी-पतारसी एवं करीब 25-30 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के पश्चात चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद अब्बास पुत्र छुटवा निवासी भगतपुर टांडा थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को मुकदमा FIR नंबर 42/2023 की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

अभियुक्त से सघन पूछताछ करने पर उसकी निशादेही पर संडे मार्केट से एक किलोमीटर आगे कुंडेश्वरी रोड के पास खाली मैदान के अंदर झाड़ियों में छुपाई हुई 3 अन्य

मोटरसाइकिल बरामद कराई गई अभियुक्त द्वारा पूछने पर बताया कि उस आर्थिक तंगी के कारण वह काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- अब्बास पुत्र छोटू आ निवासी भगतपुर टांडा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उम्र 45 वर्ष

बरामद माल
1- एक अदद मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस चेचिस नम्बर चेचिस न. MBLHAW082KHJ37440
2- एक अदद मो0सा0 MBLHAW094KHA72313
3- एक अदद मो0सा0 चेचिस नम्बर MD2A18AZ5FPG50405
4- एक अदद मो0सा0 चेचिस नम्बर MBLHA 10CGGE95820

Ad_RCHMCT