हल्द्वानी-शुक्रवार को वादी सुरेंद्र कुमार गंगोला, निवासी अमरावती कॉलोनी निकट श्यामा गार्डन, मुखानी जनपद नैनीताल द्वारा थाना मुखानी में आकर अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर के अलमारी से ₹14000 चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर अंकित कराई गई।
जिस संबंध में थाना मुखानी में धारा 380 भा.द.वी. के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह अधिकारी थाना मुखानी के सुपुर्द की गई। विवेचक द्वारा उपरोक्त घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उक्त चोरी की घटना में सम्मिलित आवास-विकास हल्द्वानी निवासी 21 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया गया।
तथा उक्त युवती के कब्जे से चोरी किए गए ₹14000 नगद तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या UK 04 AG 2603 बरामद की गई।
पुलिस टीम में
1 उपनिरीक्षक त्रिभुवन जोशी
2 महिला आरक्षी पूनम पंकज सम्मिलित।


