ब्रेकिंग-सती को किया बसपा प्रत्याशी घोषित, कार्यकर्ताओं में खुशी।।

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया–(गणेश जोशी) उत्तराखंड क्रांति दल के बाद द्वाराहाट विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी ने आनंद सती को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी है।


मूल रूप से चौखुटिया विकासखंड के जयरामबाखल क्षेत्र के श्री सती की अपने क्षेत्र में अच्छी खासी पैठ बताई जाती है । बसपा के प्रत्याशी घोषित होने पर बसपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त कर चुनाव प्रचार मैं एकजुटता से जुटने का निर्णय लिया साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आईएएस ललित मोहन रयाल ने थामा नैनीताल का नियंत्रण, तेजी से होगा कामकाज

बसपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद श्री सती ने कहा कि शुरू से ही बसपा के साथ जुड़े हैं जिसका प्रतिफल उन्हें पार्टी नेतृत्व से मिला है कहा पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे तथा द्वाराहाट विधानसभा में बसपा का परचम लहराएंगे। उन्होंने कहा अगनेरी मंदिर से चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर दिया है हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के पास राज्य के विकास की कोई ठोस नीति नहीं है वहीं क्षेत्रीय पार्टियां भी कोई विकल्प का रूप नहीं ले पा रही है कहा विधायक बनने के बाद गांव से हो रहे पलायन को रोकना पहली प्राथमिकता रहेगी तथा हर परिवार को स्थानीय स्तर पर छोटे -छोटे उद्योगों के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

बसपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद बसपा विधानसभा प्रभारी सुंदरलाल , गोपाल सिंह बिष्ट, नारायण दत्त ,सुंदरलाल ,शशि प्रकाश, प्रेम प्रकाश, गोविंद राम, दया कृष्ण, लल्लू लाल, दिनेश कुमार आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद किया।

Ad_RCHMCT