BREAKING-चोरी की बाइक पर ट्रैक्टर ट्रॉली की नंबर प्लेट लगा घूम रहा था बेफिक्र,पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS

बिट्टू को पकड़ना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है, यह कहता फिरता था मंगलौर निवासी बिट्टू।

और अपने निजी शौक पूरे करने के लिए बाइक/स्कूटी चोरी का गौरख धंधा अपना बैठा। शायद वो भूल बैठा रील लाइफ और रियल लाइफ कभी एक सी नहीं होती। न जाने अभी तक कितनी बाइक चोरी कर बेच दिया था जो बाइक नहीं बिक पाती उसके पार्ट्स अलग अलग कर बेच देता था।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

कल भी कुछ ऐसा ही करने की फिराक में था। चोरी की बाइक पर ट्रैक्टर ट्रॉली की नंबर प्लेट लगा कर सस्ते दाम में बेचने चला था।

इस बात की भनक जैसे ही मंगलौर कोतवाल राजीव रौथाण को लगी तुरंत एक टीम तैयार कर मौके से अभियुक्त बिट्टू निवासी नाथू खेड़ी मंगलौर को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

बाइक पर लगी नंबर प्लेट के बारे में जानकारी की गई तो पता चला की बाइक चोरी की है और अभियुक्त द्वारा बचने के लिए ट्रैक्टर की नंबर प्लेट चढ़ा रखी है। जैसे जैसे पूछताछ का सिलसिला आगे बढ़ता गया कई राज खुलते गए। अभियुक्त ने बताया की उसके पास चोरी की 1 बाइक और 1 स्कूटी और कुछ बाइक के पार्ट्स भी हैं जिनको फिलहाल बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

जिनका विवरण कुछ इस प्रकार है
1- बाइक स्प्लेंडर UP 12 Z 9178
2- बाइक स्प्लेंडर UP 11 N 1558
3- स्कूटी DL4 SCT 7501 (सफेद)
4- बाइक के पार्ट्स

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali