BREAKING-रम्पुरा क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को उधमसिंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।।

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS UDHAMSINGH NAGAR

रम्पुरा क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को उधमसिंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा FIR NO 483/2022 धारा 147/148/149/307 IPC पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 अम्बीराम आर्या के सुपुर्द की गयी।

मुकदमा उपरोक्त मे शुक्रवार को रम्पुरा चौकी क्षेत्र में अनिल कोली व उसके साथियों पर

अभियुक्त – विकास गुप्ता पुत्र स्व0 राकेश गुप्ता नि0 वार्ड नं0 21 रम्पुरा थाना रुद्रपुर जनपद उ0सिं0नगर उम्र 22 वर्ष

2- अजय गुप्ता S/O महेंद्र गुप्ता नि0 वार्ड नं0 21 रम्पुरा थाना रुद्रपुर जनपद उ0सिं0नगर उम्र 23 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

3- विवेक गुप्ता उर्फ वान्टेड पुत्र श्री पप्पू गुप्मा निवासी वार्ड नं0 07 काली मंदिर के पास रम्पुरा थाना रुद्रपुर UDN उम्र 19 वर्ष

4- अरुण गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता नि0 वार्ड नं0 21 रम्पुरा PS रुद्रपुर जनपद उ0सि0नगर उम्र 19 वर्ष

5- चंचल कश्यप S/O राजू कश्यप नि) वार्ड नं0 23 रम्पुरा PS रुद्रपुर जनपद उ0सि0नगर उम्र 23 वर्ष बादी पप्पू कोली पुत्र जय नारायण निवासी वार्ड न0 21 रम्पुरा रुद्रपुर ने बंदूक से जान से मारने की नियत से तथा ईट व पत्थरो से पथराव किया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

जिसमें अनिल कोली, संजू, रिंकू, शंकर लाल व कुन्ती देवी निवासीगण रम्पुरा को फायर के छरे लगे थे व चोटे लगी थी। वादी पप्पू कोली की तहरीर पर पंजीकृत किया गया। घटना को अंजाम देकर अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा शैल भवन के सामने गंगापुर रोड से मुकदमा उपरोक्त में वाछित अभियुक्तगणो विकास गुप्ता, अजय गुप्ता, विवेक गुप्ता ‘उर्फ वान्टेड व चंचल कश्यप को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

तथा घटना में प्रयुक्त पोनिया बंदूक को अभियुक्त विकास गुप्ता की निसानदेही पर उसके घर रम्पुरा से एक अदद पोनिया एक नाली बंदूक व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।

अभियुक्त विकास गुप्ता के विरुद्ध नाजायज बंदूक की बरामदगी के आधारपर थाना हाजा पर मुकदमा fir no 486/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल खुलासा किया गया। जिसकी स्थानीय जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali