चन्द्रशेखर जोशी
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नजर को हल्द्वानी यातायात प्रभारी हल्द्वानी रामनगर को निर्देशित किया गया है कि वर्तमान में स्कूल कॉलेजों के खुलने पर स्कूल व कॉलेजों की बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को लाना- ले -जाना प्रकाश में आने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में दिनांक 6/7-7-2022 को आदेश कुमार प्रभारी निरीक्षक यातायात रामनगर व नेहा झा एआरटीओ द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
दौराने अभियान के स्कूलों एवं कॉलेजों की बसों में अनियमितता पाए जाने पर कुल 40 चालान कर संयोजन शुल्क ₹18500 वसूला किये गये।
तथा 10 स्कूल बसों का कोर्ट चालान कर ड्राइवर व कंडक्टर को उचित हिदायत की गई। वर्तमान में स्कूल बस चेकिंग अभियान जारी है।


