BREAKING-उत्तरकाशी- जसपुर गांव मे एक महिला 100 मीटर गहरी खाई मे गिरी,SDRF द्वारा किया गया सकुशल रेस्क्यू।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी- जसपुर गांव मे एक महिला 100मीटर गहरी खाई मे गिरी, SDRF द्वारा किया गया सकुशल रेस्क्यू।

रविवार की देर शाम ,आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से SDRF टीम को सूचना मिली कि जसपुर में एक महिला पहाड़ से नीचे गिर गई है। जिसकी सर्चिंग एवं रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सर्किल बार में आग की घटना पर डीएम सख्त; बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी भरत रावत के नेतृत्व मे रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरान्त ज्ञात हुआ कि उक्त महिला घास काटने हेतु पहाड़ पर गई थी। अचानक महिला का पैर फिसल जाने के कारण 100 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी व गम्भीर रुप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्गों को मिली आस्था की उड़ान, तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, हल्द्वानी से सीएम ने दिखाई हरी झंडी

SDRF टीम द्वारा बिना समय गवाये उक्त महिला श्यामा पत्नी श्री धीरेन्द्र निवासी जसपुर उम्र 37 वर्ष को खाई से बाहर निकाला गया। और स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकार 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री धामी ने सिटी बस सेवा की दी सौगात

SDRF रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी भरत रावत के नेतृत्व मे आरक्षी शक्ति, जसविंदर, राजीव बिष्ट, राम नरेश, पैरामेडिक अभिषेक व्यास व टेक्नीशियन सुलेमान शामिल रहे।

Ad_RCHMCT