परिचालक की हत्या का खुलासा, बस चालक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऋषिकेश आईएसबीटी में हुई हत्या की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए देहरादून पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शराब पीने के दौरान हुई आपसी बहस में बस के चालक ने मृतक को बस की छत से धक्का दिया था।

घटना की जानकारी देते हुए विक्रम सिंह पुत्र दीप सिंह भण्डारी निवासी ग्राम भेन्तला, प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी। विक्रम ने बताया कि उनके भाई भरत सिंह भण्डारी, जो कि बस चालक धाम सिंह रावत के साथ बस में परिचालक का काम करता था, की मृत अवस्था में जानकारी मिली। उन्होंने संदेह जताया कि उसकी हत्या कर शव बस के पास फेंक दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे दो दिन मे खोली जाएं बंद सड़कें.....जो नहीं खुल पाएंगी उसका कारण करना होगा स्पष्ट

कोतवाली ऋषिकेश में आईपीसी की धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। विभिन्न टीमों ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में जांच की। 

यह भी पढ़ें 👉  सूबे में 10 हजार दम्पतियों ने उठाया एआरटी का लाभ

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त धाम सिंह रावत ने मृतक भरत सिंह के साथ शराब पीते समय विवाद किया। विवाद के दौरान धक्का लगने से भरत बस की छत से गिर पड़ा और उसके सिर से खून बहने लगा। घटना के बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में वापस बस में आकर बैठ गया। अगले दिन, अभियुक्त ने बस के मालिक प्रवीण सिंह भण्डारी को बुलाया और घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- इन जगहों में बालिकाओं से छेड़छाड़ करते हैं नशेड़ी युवक

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। पूछताछ और घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर यह पाया गया कि अभियुक्त का हत्या करने का इरादा नहीं था। इस प्रकार, धारा 103(1) बीएनएस की घटोत्तरी और धारा 105 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।