गुजरात से फोन कर मांगी मदद, बागेश्वर पुलिस ने गुमशुदा को ढूंढकर परिजनों को सौंपा

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कॉर्बेट हलचल
बागेश्वर जिला पुलिस ने गुजरात से आए एक फोन पर गुमशुदा युवक को कौसानी से ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया।  त्वरित कार्रवाई पर पीड़ित परिवार ने पुलिस का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम


गुरुवार की रात गुजरात के अश्विन यादव ने टेलीफोन के ज़रिए सूचना दी कि उनका भाई मयूर कुमार पुत्र विक्की भाई निवासी खाकीजलिया राजकोट 15 सितंबर से राजकोट गुजरात से लापता है। पिछले दो दिन से उसकी लोकेशन कौसानी क्षेत्र में आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में


उक्त सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कौसानी संजय बृजवाल की टीम ने क्षेत्र में तलाशी के बाद गुमशुदा मयूर कुमार को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने मयूर को कौसानी पहुंचे उसके भाई अश्विन कुमार और विहुल कुमार के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बागेश्वर पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा व आभार व्यक्त किया है।

Ad_RCHMCT