रामनगर में अवैध खनन मिलने पर दो स्टोन क्रशर मालिकों के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

सख्ती…
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर  के निर्देशन में कार्रवाई
बैतखडी स्थित तीन स्टोन क्रशरों पर छापेमारी, अवैध खनन सीज किया गया

रामनगर। कॉर्बेट हलचल
गुरुवार, 3 नवंबर को वन विभाग के अधिकारियों ने बैतखडी स्थित स्टोन क्रशरों पर छापेमारी करते हुए दो स्टोन क्रशर मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वन विभाग की टीम को यहां मिला अवैध खनन सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार
रामनगर स्थित बैतखडी में स्टोन क्रशर से बरामद अवैध खनन।


प्रभागीय वनाधिकारी कुन्दन कुमार के निर्देशन और अनिल कुमार जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर के नेतृत्व में बैतखडी  स्थित आशा स्टोन क्रशर, शिवा स्टोन क्रशर और सिंह स्टोन क्रशर में  छापामारी की  गई। इस दौरान आशा स्टोन में 270.95 घनमीटर और शिवा स्टोन क्रशर में 125.55 घनमीटर अवैध उप खनिज मिला। इसके अभिलेख स्टोन क्रेशर मालिक नहीं दिखा सके।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के मोहित जोशी को राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि

वन विभाग ने अवैध उपखनिज सीज  करते हुए सम्बंधित स्टोन क्रशर स्वामियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है।
टीम में वन क्षेत्राधिकारी रामनगर देवेंद्र रजवार, ,वन क्षेत्राधिकारी बैलपडाव  विजय अधिकारी , वन क्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा,  लक्षमण मार्तोलिया  वन क्षेत्राधिकारी  आमपोखरा   पूरन सिंह खनायत , वन सुरक्षा बल  तथा अन्य रेंज का स्टाफ उपस्थित रहा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali