हल्द्वानी में आटोरिक्शा में चेन स्नेचिंग और लूट की वारदात करने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

शिकंजा….

गिरोह का साथ देने वाली नाबालिक लड़की को पुलिस ने संरक्षण में लिया
सीसीटीवी फुटेज के जरिए मुखानी थाना पुलिस एवं एसओजी को मिली सफलता

हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
पुलिस ने हल्द्वानी के नगर क्षेत्र में ऑटो रिक्शा में बैठकर चैन स्नैचिंग और लूट की वारदात करने वाली 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके साथ एक नाबालिग लड़की को भी संरक्षण में लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को नैनीताल पुलिस एसओजी ने किया गिरफ्तार


हल्द्वानी में पिछले कुछ दिनों में चैन स्नैचिंग और लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि होने पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।


उनके निर्देश पर एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह ने थानाध्यक्ष मुखानी रमेश सिंह बोरा और एसओजी नैनीताल के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ का नशा तस्करों पर प्रहार, 90 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार


पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया और गिरोह की चार महिलाओं को पकड़ने में सफलता पाई। गिरफ्तार महिलाओं के नाम सरिता देवी उम्र-35 वर्ष पत्नी राजेश, सुनीता देवी (30 वर्ष) पत्नी विजय कुमार, अन्तिमा देवी (19 वर्ष) पत्नी गिद्धन, मंजू देवी (25 वर्ष) पत्नी अर्जुन सभी निवासी ग्राम बंजाराह पो0 साउखोर, थाना बडहलगंज तहसील गोला, जिला-गोरखपुर हैं। इनका साथ देने वाली एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने संरक्षण में लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी में लापरवाही पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी किए लाइन हाजिर


गिरफ्तार आरोपी महिलाओं से एक सोने की चैन, एक सोने की चैन, सोने का एक मंगलसूत्र तनिष्क कम्पनी का बरामद हुए।
गिरफ्तार महिलाओं पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।