चमोली हिमस्खलन: इतने श्रमिकों की मौत, इतने की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए भीषण हिमस्खलन के बाद बचाव अभियान अभी भी जारी है। सड़कें अवरुद्ध होने के कारण, लोगों को निकालने के लिए छह हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं। अब तक 49 श्रमिकों को बाहर निकाला गया है। इनमें से चार श्रमिकों की मौत हो गई है। लेकिन पांच श्रमिकों की तलाश अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) यहाँ दर्दनाक हादसा, ऑल्टो कार खाई में गिरी, दो की मौके पर ही मौत, 2 गंभीर

लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव, पीआरओ डिफेंस देहरादून ने जानकारी दी कि अब तक 23 मजदूरों को जोशीमठ पहुंचाया गया है। दुखद रूप से, हिमस्खलन में चार श्रमिकों की मौत हो गई है और एक अन्य की हालत गंभीर है। घायलों को प्राथमिकता के साथ निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, नैनीताल, अल्मोड़ा सहित इन आठ जिलों मे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण करने के बाद देहरादून के आईटी पार्क स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। इस आपदा से निपटने के लिए बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।