चौखुटिया-(ब्रेकिंग) प्रभावित काश्तकारों ने कहा प्रस्तावित एडवांस लैंडिंग ग्राउंड का विरोध रहेगा जारी,ब्लॉक सभागार में उपजिलाधिकारी ने ली जनप्रतिनिधियों व प्रभावित काश्तकारों की बैठक।।

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया ( गणेश जोशी) विकासखंड के हॉट– झला -कवाधार में प्रस्तावित एयरपोर्ट के एडवांस लैंडिंग ग्राउंड को लेकर उप जिलाधिकारी ने विकास खंड सभागार में क्षेत्रीय प्रधानों ,प्रभावित काश्तकारों की बैठक ली गई सभी प्रतिनिधियों व प्रभावित ग्रामीणों ने एक स्वर से एयर फोर्स के लैंडिंग ग्राउंड का विरोध कर अन्यत्र बनाने की मांग की। साथ ही भविष्य में भी विरोध जारी रखने की चेतावनी दी, बैठक में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त पत्र सोमवार को सौंपने का निर्णय लिया।


उप जिलाधिकारी की पहल पर प्रस्तावित एयर फोर्स के लैंडिंग ग्राउंड को लेकर क्षेत्रीय प्रधानों स्थानीय ,प्रभावित काश्तकारों विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ब्लाक सभागार में हुई जिसमें उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से एयर फोर्स के लैंडिंग ग्राउंड को लेकर भूमि देने के सुझाव मांगे गये। ग्रामीणों ने कहा पहली बार प्रभावित काश्तकारों से चर्चा की जा रही है उनका कहना था कि पिछले 5 वर्षों से बिना ग्रामीणों को विश्वास में लिए कभी प्रशासन व कभी एयरफोर्स के अधिकारी क्षेत्र में पहुंचकर सर्वे करने के साथ ही अनेक स्थानों पर झंडा गाड़ रहे हैं तथा क्षेत्र में 144 की धारा भी समय-समय पर लगा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पांच उप शिक्षा अधिकारियों के दायित्व बदले

जिससे ग्रामीण अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं तथा ग्रामीण शुरू से लगातार विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों ने तर्क देते हुए कहा कि जनपद की सबसे अधिक उपजाऊ भूमि है कृषि से पूरे क्षेत्र की आजीविका चलाने के अलावा बाहरी क्षेत्रों को भी अनाज भेजा जाता है तथा पूरे विकासखंड में यही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां से आज तक पलायन नहीं हुआ है लिहाजा इस घाटी में एयर फोर्स के एडवांस लैंडिंग ग्राउंड का लगातार विरोध जारी रहेगा आवश्यकता पड़ने पर धरना ,प्रदर्शन,अनशन करने की चेतावनी भी ग्रामीणों ने बैठक मै दी। सर्व समिति से संबंधित प्रतिनिधियों व प्रभावित काश्तकारों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय में इस संबंध में पत्र सौंपने का निर्णय भी लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम


बैठक में उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, तहसीलदार हेमंत मेहरा ,खंड विकास अधिकारी हर्ष सिंह अधिकारी, वन विभाग रेंजर विक्रम कैड़ा ,सिंचाई व लोक निर्माण विभाग सहित ग्रामीणों की ओर से प्रधान हाट किरण देवी, प्रधान शंकर सिंह ,प्रधान गिरीश चंद, प्रधान आनंद सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजेंद्र नायक ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश नायक ,रघुवर दत्त नैनवाल ,कृपाल सिंह, जेपी रिखाडी, राकेश खुल्वै, खीमसिंह कैड़ा ,पुष्पा देवी ,विमला देवी, भारती देवी, हेमा देवी ,राधा देवी, आशा देवी, मोहनचंद ,लोकेश कुमार ,गोपाल सिंह नायक आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

वहीं उपजिलाधिकारी ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि एयर फोर्स क एडवांस लैंडिंग ग्राउंड प्रस्तावित है ,जिसके लिए हॉट, झला, कवाधार ,पटलगांव, भैल्टगांव सहित कुछ अन्य राजस्व गांव की लगभग 50 हेक्टेयर भूमि जिसमें अट्ठारह सौ के आसपास खेत हैं अधिग्रहण करने स्वीकृति के बाद प्रस्तावित है तथा 7 लोगों के मकान व एक व्यवसायिक भवन भी इस प्रस्तावित एयर फोर्स की एडवांस लैंडिंग ग्राउंड में आ रहा है।
दी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali