रेलवे लाइन के लिए खोदे पानी से भरे गढ्ढे में डूबकर बच्चे की मौत

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कॉर्बेट हलचल


ब्रॉड गेज को लेबल में लाने के लिए मिट्टी भरान के लिए रेलवे लाइन के किनारे खोदे गड्ढे से मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। बारिश के पानी से भरे इस गढ्ढे में डूबकर एक बच्चे की जान चली गई।


बताया गया है कि बनखेत निवासी जालंधर कश्यप बनबसा क्षेत्र में मजदूरी करते हैं। उनका बेटा मानव कश्यप उम्र लगभग 10 वर्ष सुबह रेलवे माल गोदाम भजनपुर से धर्मशाला की ओर जा रहा था। इसी बीच वह रेलवे लाइन के लिए खोदे गहरे गड्ढे में गिर गया। गढ्ढे में बारिश का पानी भरा होने से वह डूबने लगा। मानव को डूबता देख साथियों ने शोर मचाया। बाद में उन्होंने घटना की जानकारी मानव के परिजनों को दी।


आनन फानन में परिजनों ने बेहोश मानव को खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।


मंगलवार को उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया ने बनबसा स्थित मृतक बच्चे के घर पंहुचकर उनके परिजनों से मुलाकात की तथा घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन की ओर से शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वस्त कराया कि दुःख की इस घड़ी में शासन.प्रशासन उन्हें हर सम्भव मदद प्रदान करेगा।