सीएम धामी की पहल, सभी विधायक अपने क्षेत्र के 10 जनहित विकास योजनाओं के प्रस्ताव भेजें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कॉर्बेट हलचल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी विधायक से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की व्यापक जनहित से जुड़ी 10 औचित्यपूर्ण आवश्यक विकास योजनाओं के प्रस्ताव प्राथमिकता के क्रम में तैयार करते हुए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कांग्रेस की दीवार ढही — 8 और सदस्य भाजपा के पाले में


उत्तराखण्ड में प्रत्येक क्षेत्र का योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध रूप से विकास किये जाने की दृष्टि से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के मूल मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास“ के तहत पार्टी सीमा से उठकर सभी विधायकगणो को पत्र जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-काशीपुर मे भाजपा की चंद्रप्रभा का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय

पत्र में अनुरोध किया गया है कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की व्यापक जनहित से जुड़ी 10 आवश्यक विकास योजनाओं के प्रस्ताव प्राथमिकता के क्रम में तैयार करके उपलब्ध करायें, ताकि शासन स्तर पर राज्य के आर्थिक संसाधनों के समुचित प्रबन्धन के साथ प्रस्तावित योजनाओं की प्राथमिकता, उपयुक्तता एवं जन सरोकारों में आने वाले प्रभावों के सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायकों से विमर्श कर योजनाओं को प्राथमिकता के क्रम में चरणबद्ध एवं समयबद्ध रूप मूर्त रूप दिया जा सके।

Ad_RCHMCT