सीओ रानीखेत करेंगे दलित नेता हत्याकांड की जांच

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। सल्ट निवासी दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या के मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी रानीखेत करेंगे। एसएसपी अल्मोड़ा ने शनिवार शाम प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

शनिवार शाम एक प्रेस वार्ता में एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि दिनांक 1 सितंबर को तहसील भिकियासैंण के राजस्व क्षेत्र के अन्तर्गत हुई वारदात में में 3 लोगों ने 1 व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी । जिसमें राजस्व पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया तथा रेगुलर पुलिस और राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-हल्द्वानी सनसनीखेज निर्दयी कत्ल का खुलासा, इस वजह से हुई मासूम की हत्या, देखिये वीडियो

मामले की विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में स्थानान्तरित हो गई है, जिसमें सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा को विवेचनाधिकारी नियुक्त कर मामले में गहनता से जांच करने के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही: यहां से पकड़े गए तीन साइबर ठग, करोड़ों की ठगी का खुलासा


इस निर्देश पर विवेचनाधिकारी  सीओ रानीखेत ने फॉरेंसिक टीम के साथ तत्काल सेलापानी भिकियासैंण रोड स्थित घटनास्थल में जाकर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT