हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ठंड से बचाव हेतु दिए गए निर्देशों के तहत, सोमवार की देर शाम आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी में संचालित राजपुरा स्थित महिला और पुरुष रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही ठंड से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव का भी निरीक्षण किया।
आयुक्त रावत ने कहा कि रैन बसेरों की व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित हैं। उन्होंने उपनगर आयुक्त तुषार सैनी को निर्देश दिए कि इन रैन बसेरों तक जरूरतमंदों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बस अड्डों और प्रमुख स्थानों पर सूचना पट और फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जाएं। इसके अलावा दोनों रैन बसेरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को इन रैन बसेरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की बात कही।
आयुक्त ने रोडवेज बस अड्डा और अन्य स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव का भी निरीक्षण किया और उपनगर आयुक्त को नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां अलाव जलाने की आवश्यकता हो, वहां नियमित रूप से अलाव जलाने और समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नगर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल भी वितरित किए।
निरीक्षण के बाद आयुक्त ने मंडल के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ठंड से बचाव हेतु विभिन्न क्षेत्रों, नगरों और ग्रामीण इलाकों में नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं। इसके साथ ही बर्फबारी को देखते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में खाद्यान्न का स्टॉक करने और उपभोक्ताओं को समय से उसका वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपनगर आयुक्त तुषार सैनी, तहसीलदार सचिन कुमार आदि मौजूद थे।