कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के चार नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड कांग्रेस के चार नेताओं को पार्टी हाईकमान ने बड़े संगठनात्मक दायित्व दिए हैं। हाईकमान ने महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य जयेंद्र रमोला को नागालैंड में संगठन सृजन अभियान का पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं, बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला और अल्मोड़ा से विधायक मनोज तिवारी को उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन अभियान की निगरानी का काम सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी मंत्रिमंडल बैठक: स्वास्थ्य, शिक्षा और हरित हाइड्रोजन पर बड़े फैसले

AICC के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने बिहार, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, गोवा, मणिपुर और मेघालय जैसे राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। इन नेताओं का काम राज्य के जिलों में जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया को पूरा करवाना होगा। उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह ने बताया कि यह नियुक्ति राहुल गांधी की संगठन सृजन कार्यक्रम की सोच के अनुरूप की जा रही है, जिसमें कार्यकर्ताओं और जनता की राय को प्राथमिकता दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का बड़ा बदलाव, भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

प्रतिमा सिंह ने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत ऐसे नेताओं को चुना जा रहा है जिन्हें जनता और पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड वह चौथा राज्य है जहाँ संगठन सृजन अभियान शुरू किया गया और इसी तर्ज पर अन्य राज्यों में भी इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने गर्व जताते हुए कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के चार नेताओं को छह राज्यों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने से संगठन की मजबूती और जनहित के मुद्दों पर पार्टी की सक्रियता और बढ़ेगी।

Ad_RCHMCT