गुजरात में प्रचार के लिए छोटी बच्ची के इस्तेमाल पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। एजेंसी
कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा पर गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में छोटी बच्ची का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि इस पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को कार्रवाई करनी चाहिए तथा निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता मामले में कांग्रेस के आरोप दुर्भावनापूर्ण और दिवंगत आत्मा का अपमान: भट्ट

कानून का उल्लंघन
कांग्रेस के कुछ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए निशाना साधा जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक बच्ची का वीडियो साझा किया है। इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि छोटे बच्चे का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है। यह कानून का खुला उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

चुनाव आयोग संज्ञान ले
कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि एनसीपीसीआर इस पर कार्रवाई करे और निर्वाचन आयोग को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।