ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया कल्चरल कार्निवल “”उड़ान!!! परिवर्तन की ओर””

ख़बर शेयर करें -

ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया कल्चरल कार्निवल “”उड़ान!!! परिवर्तन की ओर””

Ramnagar-आज दिन शनिवार को ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरुमदारा रामनगर में कल्चरल कार्निवल थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव उड़ान: परिवर्तन की ओर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष विद्यालय के संस्थापक मैनेजिंग डायरेक्टर एस पी एस रावत , मुख्य अतिथि पी सी कविदयाल भूतपूर्व डीन कुमायूं यूनिवर्सिटी, गेस्ट आफ ओनर संजय नेगी, विद्यालय  प्रबंधक गौरव रावत एवं प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा  ने दीप प्रज्वलित करके किया।

आज की इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों एवं अभिभावक गणों का उत्साह देखते ही बनता था। पूरा स्कूल प्रांगण अभिभावकों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था । मंच पर एक से एक बड़े प्रोग्राम बच्चों के उत्साह में उड़े चले जा रहे थे।

कल्चरल कार्निवल थीम पर आधारित इस वार्षिकोत्सव का नाम उड़ान परिवर्तन की ओर अपने आप में कुछ अनोखा एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक गणों की सोच को प्रदर्शित कर रहा था। वास्तव में स्टेज पर सारे बच्चे नर्सरी से लेकर क्लास 12th तक अपने पंखों को खोल ऊंची उड़ान भर रहे थे। देश की संस्कृति से उत्प्रोत हर एक कार्यक्रम ऊंचाइयों को छू रहा था,चाहे वह किंडरगार्डन के बच्चों की स्टेज पर थिरकती  मुस्कान या बड़ी क्लास के बच्चों का पंजाबी डांस उत्तराखंडी जागर  या मिडिल क्लास के बच्चों का हरियाणवी संस्कृति पर किया गया डांस प्रोग्राम, धार्मिक संस्कृति पर आधारित श्री हनुमान चालीसा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम अभिभावकों को झूमने के लिए मजबूर कर रहे थे। अभिभावक दिल खोलकर अपने बच्चों के लिए तालियां बज रहे थे, बच्चों के द्वारा किए गए कार्यक्रम अभिभावकों के फोन में रिकॉर्ड होते चले जा रहे थे।
इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि पी सी कवि दयाल  ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज का अभिभावक कैसे मार्क्स पाने की दौड़ में शामिल होता चला जा रहा है, जबकि विजडम के लिए मार्क्स कोई मायने नहीं रखते ।उन्होंने कामथ ब्रदर्स का उदाहरण देते हुए बताया की कैसे दो मैट्रिक पास भाइयों ने शेयर मार्केट की इतनी बड़ी कंपनी को स्थापित कर लगभग 100 करोड रुपए का वार्षिक वेतन अपने परिवार के लिए प्राप्त किया। उन्होंने विद्यालय अध्यापक गणों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम किया निरस्त, पढ़े

सम्मानित अतिथि संजय नेगी ने बच्चों के द्वारा किए गए इन शानदार प्रोग्राम की दिल खोलकर प्रशंसा की एवं अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
विद्यालय से प्रबंधक गौरव रावत  ने अपने उद्बोधन में बच्चों में एकेडमिक प्रोग्रेस के साथ-साथ कल्चरल प्रोग्रेस को भी बहुत महत्वपूर्ण बताया,उन्होंने बच्चों के इस प्रयास को सार्थक करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने अपना उद्बोधन किसी शायर की इन मशहूर पंक्तियों के साथ कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। किया।
आपने आज के वार्षिक उत्सव की टाइटल उड़ान एक परिवर्तन की ओर को विस्तारित रूप से समझाते हुए कहा की बच्चों को खुले आसमान में उड़ने के लिए छोड़ देना चाहिए क्योंकि खुले दिल से की गई हर एक तैयारी चाहे वह किसी भी फील्ड के लिए की गई हो 100 प्रतिशत सफलता की गारंटी देता है। उन्होंने इस भव्य प्रोग्राम के लिए विद्यालय के संस्थापक मैनेजिंग डायरेक्टर, एवं अध्यापक गणों का धन्यवाद प्रेषित किया साथ-साथ बच्चों को उनके द्वारा किए गए शानदार प्रस्तुतियों के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रत्येक अध्यापक ने अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करते हुए बच्चों के प्रोग्राम को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस सफल प्रोग्राम के लिए विद्यालय के संस्थापक  मैनेजिंग डायरेक्ट एस पी एस रावत ने अध्यापक गणों के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गणेश रावत हाई कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट अमर शुक्ला रिटायर्ड प्रिंसिपल नारायण सिंह रावत कुंदन सिंह रावत भूपेंद्र खाती अभिभावक संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत महासचिव खुशबू ठाकुर माया बजेठा विमला देवी रोशनी रावत शकुंतला देवी लक्ष्मी बलोदी प्रेम नागर सीतामंडल सुनीता जी दीपा ललिता मेऱ निशाने की भारती देवी पनी राम आर्य कुंदन सिंह रावत ललित चिमवाल लक्ष्मी देवी पार्वती विद्यालय के सभी अभिभावक गण मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT