अल्मोड़ा पुलिस के साइबर सैल ने ऑनलाइन ठगी में फंसे तीन पीड़ितों के खातों में वापस कराई धनराशि

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल
अल्मोड़ा जिला पुलिस के साइबर सैल ने ऑनलाइन ठगी के शिकार 3 लोगों को उनकी रकम वापस दिलाई है। पैसा वापस मिलने पर पीड़ितों ने पुलिस का आभार जताया। एसएसपी ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

पुलिस ने बताया कि बीते दिनों आनंदी नेगी निवासी खत्याड़ी अल्मोड़ा के खाते से 62,500 रूपये, दीप्ति शाह निवासी दन्या के खाते से 4,599 रूपये, रवि निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा के खाते से 40,000 रूपये साइबर ठगों द्वारा निकाल लिए गए थे। इस संबंध में साईबर सैल अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः पुलिस ने अमित का सिर और हाथ किया बरामद, खुलासे के करीब पुलिस

एसएसपी के निर्देशों के बाद सीओ आँपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व में साईबर सैल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित को आवश्यक पत्राचार व मेल किया गया। इसके चलते साईबर ठगी की शिकार आनंदी नेगी के खाते में 62,500 रूपये, दीप्ति शाह के खाते में 4,599 रूपये और रवि निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा के खाते में 8,000 रूपये वापस कराये गये। रवि की शेष धनराशि को शीघ्र लौटाने के लिए साइबर सेल अल्मोड़ा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की गई 03 मोटरसाइकिलों समेत 02 शातिर चोर गिरफ्तार


इस संबंध में एसएससी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने लोगों से अपील की है कि अनजान व्यक्तियों द्वारा दिए जा रहे प्रलोभनों के लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई न गवाएं। किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना OTP व बैंक/एटीएम/क्रेडिट कार्ड डिटेल शेयर ना करें। किसी भी प्रकार की साईबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 और नजदीकी थाना, साईबर सैल को सूचना दें, ताकि आपकी मेहनत की कमाई को किसी ठग के हाथों में जाने से रोका जा सके।

Ad_RCHMCT