रामनगर-गार्डन के पास सिलेंडर में लगी आग फायर के जवानों ने बुझाई आग,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज शुक्रवार को मोनू सिंह नामक व्यक्ति ने फायर स्टेशन रामनगर पर आकर सूचना दी की तेलीपुरा रोड रामनगर शहनाई गार्डन के पास सिलेंडर में आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  कश्मीरी शॉल विक्रेता विवाद ने लिया यू-टर्न, महिला की शिकायत से उलझा मामला

सूचना मिलते ही एक फायर यूनिट टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। जाकर देखा तो मोहम्मद यूसुफ सन ऑफ लइक अहमद के घरेलू सिलेंडर में खाना बनाते समय रेगुलेटर खराब होने की वजह से आग लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  धामी मंत्रिमंडल बैठक: स्वास्थ्य, शिक्षा और हरित हाइड्रोजन पर बड़े फैसले

जिसे fs यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग कर एक होज रील फैलाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।
सिलेंडर में आग लगने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों पर बर्फ की चांदी सी चादर, मौसम को लेकर जारी हुआ अलर्ट

फायर सर्विस टीम-DVR रमेश बंगारी,FM रविंद्र कांबोज,FM शंभू गिरी,FM अजय कुमार मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT