रामनगर-गार्डन के पास सिलेंडर में लगी आग फायर के जवानों ने बुझाई आग,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज शुक्रवार को मोनू सिंह नामक व्यक्ति ने फायर स्टेशन रामनगर पर आकर सूचना दी की तेलीपुरा रोड रामनगर शहनाई गार्डन के पास सिलेंडर में आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंडः पिट्ठू बैग में की जा रही थी गांजा तस्करी, चेकिंग में दबोचा

सूचना मिलते ही एक फायर यूनिट टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। जाकर देखा तो मोहम्मद यूसुफ सन ऑफ लइक अहमद के घरेलू सिलेंडर में खाना बनाते समय रेगुलेटर खराब होने की वजह से आग लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  National games-उत्तराखंड इतिहास रचने को तैयार, अभी तक 33 पदक जीते

जिसे fs यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग कर एक होज रील फैलाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।
सिलेंडर में आग लगने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: इस वजह से कर डाला मासूम का अपहरण, आरोपी भांजा गिरफ्तार

फायर सर्विस टीम-DVR रमेश बंगारी,FM रविंद्र कांबोज,FM शंभू गिरी,FM अजय कुमार मौजूद रहे।