दलित नेता हत्याकांड: प्रदेश के कमजोर वर्ग से माफ़ी मांगें मुख्यमंत्री

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल

अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या के मामले में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल में समाज के कमजोर वर्ग पर हो रही उत्पीड़न की घटनाएं चिंता का विषय हैं।

मुख्यमंत्री की चुप्पी आश्चर्यजनक

राज्य के मुखिया की चुप्पी पर लोकसभा और राज्यसभा के पूर्व सदस्य ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की निंदा पर मुख्यमंत्री ने अब तक एक शब्द नहीं बोला है। सल्ट क्षेत्र में मुख्यमंत्री के दौरे के बावजूद वह पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं पहुंचे। टम्टा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा और उसकी सरकार कमजोर वर्ग की कितनी फिक्र करती है, यह इससे जाहिर हो जाता है कि न किसी सरकारी प्रवक्ता न ही पार्टी की ओर पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जताई गई।इसके लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश के जनता व कमजोर वर्ग से माफी मागनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आती : भट्ट 

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले मुकदमा
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि जगदीश हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के पूरन चंद्र पाण्डे अध्यक्ष तो महासचिव बने गौरव गोला

सुरक्षा देने में लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई हो

पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि इस मामले में यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, उन्होंने मांग की कि जगदीश चंद्र को सुरक्षा देने में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों को भी कड़ी सजा मिलनी चाहिए।