देहरादून- राज्य में कोरोना के नए मामले में थोड़ी राहत है राज्य में कोरोना के आज फिर 286 नये मामले आये 6 की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। देखिये हैल्थ बुलेटिन।।
रविवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे नए मामलों में कुछ राहत है आज 286 बनये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज 6 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
राज्य में आज 286 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,राज्य मे कुल एक्टिव केस 6212 हो गए हैं।वहीं 6 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है।देखिये हैल्थ बुलेटिन मे अपने जिले का हाल।
अल्मोड़ा में 3 ,बागेश्वर में 2, चमोली में 41 , चंपावत में 17, देहरादून में 124 ,हरिद्वार में 30, नैनीताल में 15, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 13,उधम सिंह नगर में 3 और उत्तरकाशी में 5 मामले सामने आये हैं।देखिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन।


