देहरादून:-(WEATHER ALERT) राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों मे बंद रहेंगे स्कूल

ख़बर शेयर करें -

WEATHER ALERT

देहरादून:-उत्तराखंड राज्य मे मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अलर्ट के बाद मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है वहीं मौसम विभाग द्वारा कल 8 अक्टूबर शनिवार को भी राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों तथा उससे सटे हुए गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश और कुछ स्थानों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  राहत भी आई, राहत देने वाले भी... उत्तरकाशी में मानवता की सबसे बड़ी परीक्षा

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन तंत्र और शासन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जिसको लेकर जिला अधिकारियों द्वारा स्कूलों में छुट्टियों के आदेश जारी किए जा रहे है।

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है, साथ ही समस्त आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 08 अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-आज भारी बारिश का आरेंज व येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्यनजर रखते हुए छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 8 अक्टूबर को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में संचालित समस्त शिक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध कब्जों पर प्रशासन का सख्त एक्शन, भूमि कराई मुक्त

बागेश्वर जिले की तहसील कपकोट/ उप तहसील शामा अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को छुट्टी के आदेश जारी हुए हैं।

वहीं शासन के अधिकारियों ने भी सावधानी बरतने की अपील की है।

Ad_RCHMCT