WEATHER ALART
देहरादून-मौसम विभाग ने एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है,जिसमें राज्य के देहरादून मे मात्र 2 घंटे का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है।
मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया है।
मौसम विभाग के तत्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार यहां 4:00 बजे से लेकर साम 6:00 बजे के अंतराल में शहर के पूर्वी भाग में तीव्र बौछार पड़ने की संभावना जताई है इसके अलावा शहर के अन्य भागों में गर्जन और चमक के साथ हल्की बरसात भी हो सकती है।
वहीं इसके अलावा 9 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना तथा राज्य मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा।
वहीं 11 अगस्त को उत्तराखंड राज्य प्रगति क्षेत्र में कई कई तेज बौछार के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों तथा शेष जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।