चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर
केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से भाजपा नेता गणेश रावत ने मुलाकात करके उत्तराखंड तथा रामनगर के हित में मांग पत्र सोफा। जिसमें रामनगर के साँवल्दै में बन रहे केंद्रीय होटल मैनेजमेंट संस्थान IHM का निर्माण शीघ्र पूरा करने व इसमें सभी सीटें उत्तराखंड वासियों के लिए आरक्षित करने की मांग की। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र रामनगर में उत्तराखंड की सभ्यता व संस्कृति तथा प्राकृतिक विरासत को दर्शाने वाले संग्रहालय व प्रदर्शनी केंद्र का निर्माण करवाने की मांग की।जिससे सैलानी उत्तराखंड को जान सकें।
वहीं रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत रामनगर में संपूर्ण सुविधा युक्त ईसीएचएस सुविधा वाला अस्पताल खुलवाने हेतु कार्रवाई तथा आर्मी की कैंटीन का उच्चीकरण तथा इसे वृहद रूप में संचालित करने का अनुरोध किया। मा0 भट्ट जी ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु भी मौजूद रहे।


