बागेश्वर में महिला पर जानलेवा हमला करने का आरोपी देवर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कॉर्बेट हलचल
नगर के मंडलसेरा में दो दिन पहले अपनी भाभी पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस के अनुसार अजय कुमार पुत्र नारायण राम निवासी ग्राम जीतनगर, मंडलसेरा ने थाने में तहरीर दी कि सोमवार 19 सितंबर को उसका भाई सौरभ कुमार उसके घर में जबरदस्ती घुस आया और उसकी पत्नी गीता देवी के साथ गाली गलौज की। इस दौरान सौरभ ने गीता को जान से मारने की नीयत से ब्लेड से हमला भी किया। अजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने उसके भाई सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही: यहां से पकड़े गए तीन साइबर ठग, करोड़ों की ठगी का खुलासा


इस मामले में पुलिस ने 2 दिन की खोजबीन के बाद बुधवार को आरोपी सौरभ कुमार को कांडा टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Ad_RCHMCT