लामबंदी…….
विधायक को ज्ञापन सौंपा, जोन शिफ्ट करने पर आंदोलन की चेतावनी
विधायक बोले, अधिकारियों से संपर्क करेंगे, जोन शिफ्ट नहीं होगा
रामनगर। कॉर्बेट हलचल
कॉर्बेट नेशनल पार्क के गर्जिया सफारी जोन को खराब सड़क का हवाला देते हुये अन्यत्र स्थानांतरित करने की सूचना पर ढिकुली, गर्जिया, सुंदरखाल और मोहान क्षेत्र के लोगों और पर्यटन कारोबारियों में भारी नाराजगी है। सोमवार को इसके विरोध में पर्यटन कारोबारी वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में लोगो ने स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट और कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर नीरज कुमार को ज्ञापन दिया।
विधायक बोले, निरीक्षण करेंगे
इस मौके पर विधायक बिष्ट ने पर्यटन कारोबारियो को भरोसा दिलाया कि गर्जिया पर्यटन जोन को स्थानांतरित नही होने दिया जायेगा। वह इस मामले में जल्द पार्क के अधिकारियों से मिलकर गर्जिया जोन का निरीक्षण करँगे। ज्ञापन देते हुए पर्यटन कारोबारी वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा की जिस सड़क को खराब व खतरनाक बताया जा रहा है, वहाँ दो साल से गाड़ियां जा रही है। अगर सड़क खराब है तो उसे ठीक कराने के बजाए इसका गेट अन्यत्र शिफ़्ट करना अधिकारियों की अकर्मण्यता दिखाता है।
ईडीसी ढिकुली और ग्रामीणों ने चेताया
इको विकास समिति ढिकुली के अध्यक्ष राजेंद्र छिमवाल ने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए स्थानीय लोग समय समय पर कार्बेट प्रबंधन के साथ सहयोग करते है, मगर अब यहां से गेट अन्यत्र शिफ्ट करना उनके साथ नाइंसाफी होगी। ग्राम प्रधान ढिकुली के प्रतिनिधि किशोर कुमार ने कहा अगर गेट शिफ्ट किया गया तो इसके ख़िलाफ़ आंदोलन किया जायेगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जगदीश छिमवाल ने कहा कि गर्जिया पर्यटन जोन हटाना इस क्षेत्र के साथ छलावा होगा। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में वीरेंद्र सिंह रावत,राजेन्द्र छिमवाल,किशोर कुमार, जगदीश छिमवाल,उमर मोहम्मद,मोहन सुयाल, अहमद हुसैन,वसीम अहमद,भाष्कर छिमवाल,शौरभ नेंनवाल, उमेश ध्यानी,चन्द्रशेखर सती,संदीप कुमार,कैलाश नेंनवाल,राहुल जोशी,संजय छिमवाल,संजय पढलनी, नफ़ीस हुसैन देवेंद्र कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।