रामनगर। कॉर्बेट हलचल
राजकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय पापड़ी में गुरुवार को विद्या संवाद कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रबंध समिति, समुदाय के प्रतिनिधियों और संयुक्त निदेशक हरीश चंद्र रावत, जिला शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह और राजकीय प्राथमिक से संघ जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा संवाद किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति ने विद्यालय के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। विद्या संवाद पर अधिकारियों ने नई शिक्षा नीति पर सरकार का पक्ष रखा।
कक्षाओं, खेल मैदान, पुस्तकालय की व्यवस्थाएं देखीं
इस दौरान विद्यालय अनुश्रवण के दौरान कक्षा कक्ष, पेयजल, खेल का मैदान, पुस्तकालय, बालक बालिका सीडब्ल्यूएसएन, शौचालय, किचन गार्डन, मध्यान भोजन योजना को भौतिक तौर पर परखा गया। शैक्षिक गुणवत्ता के अंतर्गत सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों से सभी विषयों पर प्रश्न पूछे गए और विद्यार्थियों के गृह कार्य व कॉपियों की जांच की गई। सामुदायिक सहयोग से विद्यालय में नवनिर्मित सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण के लिए बने प्रोजेक्ट तथा वाटर प्यूरीफायर कम वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया गया।
एसएमसी के प्रयासों की सराहना
संयुक्त निदेशक ने विद्यालय की एसएमसी के प्रयासों को भी सराहा। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विद्यालय में संचालित नवाचारी कार्यक्रम को सराहाते हुए उन्हें और आगे तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी पवन सिंह रावत को बाल वाटिका के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, विद्यालय संरक्षक दिलीप कटारिया, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अरविंद कुमार, सुरेश चौधरी, भवानी सिंह सैनी, रामसहाय, मंजू देवी, सुनीता देवी, नेहा, विद्यालय प्रधानाध्यापक रमेश सिंह राणा, महेंद्र सिंह सैनी, चंपा टम्टा, शांति मेहरा, राजकुमार, जानकी देवी, रूपा देवी आदि उपस्थित रहे।