दिव्यांग बच्चों को सहानुभूति नहीं अपितु अवसर की जरूरत-डॉ जोशी

ख़बर शेयर करें -

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत यहां ब्लॉक संसाधन केंद्र पीरुमदारा में दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर हवलदार प्रसाद सिंह द्वारा किया गया।

शिविर में पूर्व से चयनित दिव्यांग बच्चों को विभिन्न उपकरणों का वितरण किया गया जिसमें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर,सी . पी.चेयर, हियरिंग एड, एल्बोक्रैच, मानसिक निशक्त बच्चों हेतु टीलएम किट, कैलीपर्स, बैसाखी आदि उपकरणों का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 


शिविर को संबोधित करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक डॉक्टर एम एम जोशी ने कहा की इन दिव्यांग बच्चों हेतु सहानुभूति नहीं अपितु इन्हें अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।


शिविर को संबोधित करते हुए दिव्यांग बच्चों के उपकरण की निर्माण संस्था एलीमको कानपुर के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल रहमान ने दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों को इन उपकरणों के दैनिक जीवन में प्रयोग की जानकारी दी।
संयुक्त रूप से आयोजित इस शिविर में विकासखंड रामनगर एवं बेतालघाट तथा कोटाबाग के पूर्व से चयनित 14 बच्चों हेतु उपकरण वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ को मिली बड़ी सौगात: नैनीसैनी एयरपोर्ट के उच्चीकरण को मिली मंजूरी

शिविर में प्रतिभागियों के भोजन, जलपान एवं यात्रादेयकों की व्यवस्था भी की गई।
कमलकांत पांडे के संचालन में आयोजित इस शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी मनोज तिवारी, समन्वयक ब्लॉक संसाधन केंद्र कोटाबाग प्रेम कांडपाल, नवीन चंद, रश्मि जोशी, सुभाषजुयाल, शिवम अग्रवाल, धीरेंद्र शमशेर राणा, दिनेश कांडपाल, दलबीर सिंह रावत, सुरेश मठपाल, प्रकाश चंद, शाहिद लाभार्थी बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT