कूड़ा निस्तारण में बरती लापरवाही, डीएम ने कंपनी पर ठोका जुर्माना

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी दून में शीशमबाड़ा प्लांट में कूड़ा निस्तारण कार्यों में लापरवाही बरतने पर  जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम कार्यालय में कंपनी के अधिकारियों को तलब किया। जिलाधिकारी ने शीशमबाड़ा प्लांट में कूड़ा निस्तारण की अद्यतन स्थिति का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं को महसूस किया। 

जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़े निर्देश दिए और कहा कि कंपनी को मानकों के अनुरूप कार्य करने पर जोर दिया जाएगा, साथ ही अगर सुधार नहीं हुआ तो कंपनी पर भारी अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान, जिलाधिकारी ने प्लांट में एक घंटे का समय बिताया और कूड़ा निस्तारण की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और शीशमबाड़ा प्लांट में सुधार के लिए कंपनी को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः चैकिंग कर रहे पीआरडी जवान को कार ने कुचला, मौत

जिलाधिकारी ने कहा कि दो साल से नगर निगम की ओर से कंपनी को नोटिस दिए जाने के बावजूद सुधार नहीं दिखाई दिया है, जिसके बाद अब 7 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कंपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करती है, तो आगे जुर्माना लगाने के साथ-साथ ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं के लिए सीएम धामी ने की ये बड़ी घोषणा, पढ़े

साथ ही जिलाधिकारी ने कंपनी को यह निर्देश भी दिए कि शीशमबाड़ा प्लांट में कूड़ा निस्तारण कार्य के लिए मानक के अनुरूप उपकरण और वाहन उपलब्ध कराए जाएं, और स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali