योगध्यान बद्री पांडुकेश्वर से श्री बद्रीनाथ धाम पहुंची डोलियां

ख़बर शेयर करें -

चमोली। नारायण के प्रतिनिधि उद्धव एवं खजांची कुबेर की डोलियां योगध्यान बद्री पांडुकेश्वर से सकुशल श्री बद्रीनाथ धाम पहुँच गई हैं।

आज योग बदरी पांडुकेश्वर से गाडू घड़ा तेल कलश, आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी रावल जी सहित देवताओं के खजांची कुबेर जी एवं भगवान के सखा उद्धव जी की डोलियां योग ध्यान बद्री पांडुकेश्वर से पूर्ण पुलिस सुरक्षा एवं हर्षोंल्लास के साथ सुरक्षित श्री बद्रीनाथ धाम में पहुँच गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पराली से भरी यूटिलिटी में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे दो युवक

ऐसी मान्यता है कि बैकुण्ठ धाम के कपाट शीलकाल के लिए बंद होने के पश्चात बिष्णु भगवान के प्रतिनिधि उद्धव जी एवं खजांची कुबेर जी योग ध्यान बद्री पांडुकेश्वर में प्रवास करते हैं।

Ad_RCHMCT