काशीपुर के केलाखेड़ा क्षेत्र में नशा तस्कर 2 किलो चरस समेत दबोचा

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)। कार्बेट हलचल

ऊधमसिंह नगर पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। काशीपुर क्षेत्र के केलाखेड़ा थानाक्षेत्र में पुलिस की टीम ने नगदी और दो किलो चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार  किया है। आरोपी इससे पूर्व कई लोगों को चरस बेच चुका है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की गई 03 मोटरसाइकिलों समेत 02 शातिर चोर गिरफ्तार

नशे के विरुद्ध एसएसपी की ओर से चलाई जा रही मुहिम के तहत अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर और क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष केलाखेड़ा के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया। इस टीम ने शनिवार, 12 नवंबर को चेंकिंग के दौरान करबला मोड़ केलाखेड़ा के पास अमित नागपाल पुत्र केवल कृष्ण निवासी वार्ड 9 पंजाबी कॉलोनी गदरपुर को 2.78 किलो चरस और नगदी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किया है। आरोपी अमित अपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसने पूछताछ मे विगत काफी समय से अपने साथियों के साथ मिलकर चरस बेचने की बात कबूली है। थाना केलाखेड़ा में अमित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Ad_RCHMCT