उत्तराखंड में फिर कांपी धरती, इतनी रही तीव्रता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर धरती हिली है। रविवार दोपहर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर दौड़ पड़े।

जानकारी के अनुसार, थराली और बागेश्वर की सीमा से लगे क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों पर बर्फ की चांदी सी चादर, मौसम को लेकर जारी हुआ अलर्ट

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 9 नवंबर (रविवार) को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट 4 सेकंड पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र बिंदु बागेश्वर जिला था, और यह जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। झटके चमोली जिले के थराली और ग्वालदम इलाके में भी महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रोकी पेंशन कटौती

थराली क्षेत्र पहले ही आपदाओं का दर्द झेल चुका है। ऐसे में भूकंप के इन झटकों ने लोगों की चिंता और भय को एक बार फिर बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हिंसक हमला, इलाके में तनाव

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि “भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले में था और ग्वालदम क्षेत्र में इसका असर ज्यादा महसूस किया गया। हालांकि, भूकंप से किसी प्रकार की क्षति की कोई सूचना नहीं है।”

Ad_RCHMCT